हापुड़: केबिल लगाने वाले अवैध रूप से चला रहे चैनल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में डिश लगाने वाले इन दिनों अवैध रूप से अपना चैनल चला रहे हैं। लोकल चैनल चलाने वालों पर प्रशासन को कार्रवाई करने की जरूरत है जो कि नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से चैनल चला रहे हैं। इससे राजस्व को भी हाथ धोना पड़ रहा है। हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर भी केबिल वाले एक दफ्तर द्वारा चैनल चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि लोकल चैनल चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध रूप से लोकल चैनल पिछले लम्बे समय से चलाया जा रहा है जिसका विभाग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

