हापुड़: चौकड़ायत मार्केट में गिरे जर्जर छज्जे व रेलिंग की होगी गहनता से जांच

0
50








हापुड़: चौकड़ायत मार्केट में गिरे जर्जर छज्जे व रेलिंग की होगी गहनता से जांच

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क के पास चौकड़ायत मार्केट में बुधवार को हुए हादसे की जांच गहनता से होगी। दरअसल चौकड़ायत मार्केट का जर्जर छज्जा और रेलिंग गिरने से चार लोग घायल हो गए थे जिनमें से दो के तो सिर फट गए। मामले की सूचना पाकर हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसने मामले की जांच शुरू की। हादसे के दौरान गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव सुरूरपुर निवासी मुजरत अली, बुलंदशहर के गुलावठी निवासी रमन, अज्ञात निवासी गजेंद्र सिंह व दीपक सिंघल मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए थे। एसडीएम ईला प्रकाश का कहना है कि हादसे की गहनता से जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप का कहना है कि यदि कोई तहरीर आती है तो शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई होगी।

हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here