हापुड़: चौकी के पास सलमान की हत्या होना पुलिस गश्त पर प्रश्न चिन्ह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर नंगोला चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बर्तन विक्रेता की गला रेतकर हत्या कर दी। परिजन जब बर्तन विक्रेता सलमान निवासी अलीपुर हापुड़ की तलाश में जुटे तो उन्होंने मुख्य मार्ग के किनारे ठेला खड़ा देखा जिसके पास लाश देख उनके होश उड़ गए। ऐसे में पुलिस की गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात के काफी देर बाद पुलिस पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि वारदात मुख्य मार्ग के पास की है जिससे सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। पुलिस हत्या के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। वारदात नगोला चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई। ऐसे में पेट्रोलिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
22 वर्षीय सलमान बाइक ठेले से बर्तन बेचने का काम करता था। वह हापुड़ के आसपास के जिलों में लगने वाली पैठ में जाकर बर्तन बेचता था। वह शनिवार को मोदीनगर के पास स्थित गांव फरीदपुर में पैठ में बर्तन बेचकर वापस आ रहा था उसके साथ मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी देवराज भी गया था। देवराज भी साप्ताहिक पैठ में कॉस्मेटिक का सामान बेचता था लेकिन जब सलमान देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो पाया। परिजन सलमान की तलाश के लिए फरीदपुर के लिए निकले तो उन्होंने नंगोला चौकी के पास मोदीनगर रोड पर सलमान का ठेला खड़ा देखा। वहीं जब वह उस ठेले के पास गए तो देखा कि सलमान का शव लहुलूहान हालत में पड़ा था। चाकू से गोदकर सलमान का गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी। मृतक के पेट व कमर पर भी चाकू से वार करने के निशान थे। पुलिस ने मौके से सलमान का शव भी बरामद कर लिया। रविवार की सुबह शव बरामद हुआ। काफी देर तक शव सड़क किनारे पड़ा रहा। पास ही डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर नगोला चौकी भी है और यह रास्ता हापुड़-मोदीनगर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई इस सवाल उठाए हैं।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523