हरिबोल के उद्घोष से गूंजा हापुड़

0
707









हरिबोल के उद्घोष से गूंजा हापुड़

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार की भोर में हापुड़ के मुख्य मार्ग हरिबोल के उद्घोष से गूंज उठे। यह मौका था वृंदावन के संत प्रवर श्री इंद्रेश जी महाराज व हरिद्वार के स्वामी श्री रविंद्रानंद जी महाराज की अगुवाई में सनातन धर्म की पताका लेकर निकाली गई प्रभात फेरी का। इस प्रभात फेरी में महिलाएं व पुरुष तथा बालक-बालिकाएं वर्ग व जाति बंधन को तोड़कर बड़ी तादाद में शामिल हुए और भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। हापुड़ के इतिहास में सम्भवतयाः यह पहला अवसर था, जब भारी संख्या में नागरिक जाति-वर्ग बंधन को तोड़कर किसी प्रभात फेरी में शामिल हुए।

वृंदावन के संत प्रवर श्री इंद्रेश जी महाराज हापुड़ में श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे है जिसका विश्राम 28 नवम्बर को होगा। स्वामी इंद्रेश जी महाराज रविवार की भोर में हापुड़ की सिद्धपीठ श्री चंडी धाम पहुंचे और मां चंडी के दर्शन कर सनातन धर्म के और मजबूती के साथ प्रचार करने हेतु शक्ति प्रदान करने की कामना की। श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति ने स्वामी इंद्रेश जी महाराज का पटका पहना कर व मां चंडी का चित्र भेंट कर सम्मान किया।

वृंदावन के संत श्री इंद्रेश जी महाराज प्रभात फेरी में शामिल हुए, भक्तजनों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया। भक्तों ने हरिबोल व राधा-राधा के उद्घोष पर नृत्य किया। प्रभात फेरी हापुड़ के जिस भी मार्ग से गुजरी लोगों ने पुष्प कर स्वागत किया। प्रभात फेरी ने तारा मिल कालोनी में विश्राम किया।

पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here