ज़हरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हापुड़वासी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की हवा जहरीली होने की वजह से लोगों को बीमार बना रही है। बुधवार की रात करीब 11:00 बजे हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 अंक तक पहुंच गया जो कि इस सीजन का सर्वाधिक रहा। प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। आंखों में जलन, गले में खराश के साथ-साथ नाक में भी खुजली हो रही है। चिकित्सकों का कहना है कि मास्क लगाकर ही घरों के बाहर निकले, बेवजह सड़कों पर न जाए, प्रदूषण के कारण पार्क में सुबह-शाम के समय टहलने वालों की संख्या भी फिलहाल आधी रह गई है।
पिछले कुछ दिनों से हापुड़ की हवा जहरीली बनी हुई है। लोग मजबूरन जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व अस्थमा के मरीजों को इन दिनों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां बुधवार की रात हापुड़ का एक्यूआई 382 अंक दर्ज हुआ तो वहीं गुरुवार को एक्यूआई 350 के आसपास दर्ज किया गया। ऐसे में लोग स्वस्थ हवा में सांस नहीं ले पा रहे।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867