गणतंत्र दिवस पर हापुड़ पुलिस ने दिया दक्षता का परिचय
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस लाइन में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड का मान प्रमाण ग्रहण किया। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने मुख्य अतिथि की अगुवानी की। गणतंत्र दिवस समारोह हापुड़ पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस परेड में नागरिक पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, डायल-112, फायर बिग्रेड, महिला पुलिस आदि पुलिस टुकड़ियां शामिल हुई और मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए यह संदेश दिया कि जनपद हापुड़ पुलिस बदमाशों से सख्ती से निबटने, अपराध नियंत्रण में पूरी तरह सक्षम तथा संसाधनों से लैस है। हापुड़ पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उपस्थित मेहमानों ने हापुड़ की दक्षता को देखकर तालियां बजाकर स्वागत किया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
