हापुड़: सनातन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली रोड पर स्थित बालाजी मंदिर के किए दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सनातन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव ओम मिश्रा हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे जहां उन्होंने बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया और उनकी परिक्रमा कर मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन किए। इस अवसर पर बालाजी मंदिर के संस्थापक श्री अशोक आचार्य महाराज ने शिवमओम मिश्रा व उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया।
श्री बालाजी मंदिर हापुड़ के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि सनातन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमओम मिश्रा जी हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे। इस अवसर पर उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने बालाजी महाराज की आरती की और उनका आशीर्वाद लिया। प्रेतराज, भैरव बाबा के दर्शन करने के बाद श्री राम दरबार, हनुमान जी के 11 स्वरूप, शिव परिवार, नवग्रह, नौ देवियां आदि देवी-देवताओं के दर्शन किए।
इस अवसर पर शिवम ओम मिश्रा ने बालाजी मंदिर द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम का भी भ्रमण किया जहां मौजूद बुजुर्गों के साथ विचार-विमर्श कर मंदिर द्वारा संचालित स्कूल को भी देखा और भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सनातन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमओम मिश्रा ने कहा कि श्री बालाजी धाम में आकर काफ़ी अच्छी अनुभूति हुई है। यहां सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। श्री बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर यशवर्धनाचार्य जी महाराज ने कहा कि इस अवसर पर सनातन को बढ़ाने पर भी विचार विमर्श हुआ। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी उमाकांत, सुनील गर्ग, हर्ष शर्मा, यश, मोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point