हापुड़: मेरठ स्वीट्स के संचालक रवि अग्रवाल का व्हाट्सएप हैक, साइबर ठग भेज रहे संदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ स्वीट्स के संचालक रवि कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल निवासी आलोक कॉलोनी का व्हाट्सएप साइबर ठगों ने गुरुवार की दोपहर हैक कर लिया जो कि परिचितों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ-साथ ग्रुपों में एक संदेश (लिंक व फ़ाइल) को सर्कुलेट कर रहे हैं। मेरठ स्वीट्स के संचालक रवि अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि कोई भी इस लिंक को ना खोलें। यह साइबर ठगों की साजिश है। उस लिंक व फाइल पर क्लिक करने से आपका फोन भी हैक हो सकता है। साईबर ठगों ने 9760414343 नंबर के व्हाट्सएप्प को हैक किया है।
मामला गुरुवार की दोपहर का है जब मेरठ स्वीट्स के संचालक को पता चला कि उनका नंबर व्हाट्सएप द्वारा ब्लॉक किया गया है। जब उन्होंने मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला कि उनका व्हाट्सएप हैक हो चुका है और अन्य लोगों को ग्रुप व पर्सनल मैसेज के माध्यम से एक बैंक की फाइल व लिंक भेजा जा रहा है। यह साइबर ठगों की साजिश है जो कि फोन हैक करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरठ स्वीट्स के संचालक रवि अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि उनके नंबर द्वारा शेयर की गई फाइल व लिंक को कोई ना खोलें।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010