दीपदान महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एकादशी संकीर्तन परिकर हापुड़ की अगुवाई में प्रतिदिन मौहल्ला चाह कमाल के श्री बांके बिहारी मंदिर में तुलसी पूजन हेतु श्रद्धालु उमड़ रहे है। तुलसी पूजन के लिए महिलाओं व पुरुषों के साथ-साथ बालक-बालिकाएं भी शामिल हो रहे है। यह आयोजन 15 नवम्बर तक चलेगा। यह आयोजन चाह कमाल के नागरिक परस्पर सहयोग से कर रहे है।
मान्यता है कि कार्तिक माह में तुलसी पूजन व दीपदान का विशेष महत्व है। कार्तिक माह में किया गया दान, भजन आदि से पुण्य का लाभ मिलता है।
हापुड़ के श्री बांके बिहारी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे है। श्रद्धालु तुलसी पूजन के साथ-साथ दीपदान करते है औऱ फिर भजन, संकीर्तन के साथ नृत्य करते हुए तुलसी जी की परिक्रमा करते है। यह क्रम करीब एक घंटा तक नियमित चलता है। तुलसी परिक्रमा में उमड़ रहे भक्तों का सैलाब भारतीय व सनातक संस्कृति में उनकी आस्था का प्रतीक है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
