हापुड़: सरकारी पैसे से चेयरमैन कर रही खुद का प्रचार?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सरकारी पैसे से अपना प्रचार कर रही हैं? सुनने में शायद थोड़ा अटपटा लगे लेकिन हापुड़ शहर के बीच डिवाइडर पर रखे आरसीसी के गमलों पर लिखा है सौजन्य से श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड़ जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पुष्पा देवी ने स्वयं अपने पैसों से इन गमलों को यहां लगवाया है जिनका रखरखाव न होने की वजह से इनमें से कई गमलों में लगे पौधे सूख चुके हैं। आपको बताते चलें कि यह पौधे व गमले सरकारी पैसों से लगे हैं जो धीरे-धीरे धूल फांक रहे हैं।
हापुड़ शहर को सुंदर दिखाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने के लिए हापुड़ में मेरठ तिराहा से लेकर गढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास तक डिवाइडर पर आरसीसी के 175 गमले लगवाए गए हैं। इन गमलों में पौधेरोपण का कार्य भी कराया गया है जिसका ठेका स्नेह नर्सरी एंड फॉर्म्स को आठ लाख 83 हजार 149 रुपए में दिया गया। गमले तो लगा दिए गए लेकिन इनमें लगे पौधों का सही तरीके से रखरखाव नहीं हो रहा। कुछ गमले धीरे-धीरे कूड़ेदान में तब्दील होते जा रहे हैं। आने जाने वाले लोग इनमें कूड़ा फेंक रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने सवाल उठाया है कि यदि इनका रखरखाव नहीं करना था तो इन पर पैसा क्यों खर्च किया गया? सबसे बड़ी बात तो यह है कि गमलों पर सौजन्य से पुष्पा देवी का नाम लिखा हुआ है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुष्पा देवी सरकारी रुपयों को खर्च कर अपना प्रचार कर रही हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
