
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क के सामने बना अवैध कट हादसों को दावत दे रहा है। मामला मंगलवार का है जब दो पहिया वाहन सवार अवैध कट से सड़क पार कर रहे थे। तभी उनकी बाइक फंस गई। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह बाइक सवार को बचाया। गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आए दिन इस तरह की तस्वीर बनी रहती है। लोगों ने मामले में कट को बंद करने की मांग की है।
हापुड़ के अटल गौरव पार्क के सामने अवैध कट है जहां से बाइक सवार, स्कूटी स्वरों का निकलना रहता है। इस कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। मंगलवार को भी बाइक सवार हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लोगों का कहना है कि इस कट को बंद किया जाए।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080

























