हापुड़: एचपीडीए ने सात मामलों में की कड़ी कार्रवाई

0
1574






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध निर्माण के सात प्रकरणों में कार्रवाई की जिनमें से छह मामलों में ध्वस्तीकरण तो एक मामले में अवैध निर्माण को सील किया गया।


गोपाल कुमार आर्य द्वारा हापुड़ बाईपास पर स्थित चितौली रोड के गांव इमटॉरी में ग्रीन बेल्ट में लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, शाहिद आदि द्वारा सामिया गार्डन कॉलोनी के सामने बुलंदशहर रोड पर लगभग 6000 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग, चितौली रोड पर ईट भट्टे के पास पवन कुमार गोयल पुत्र ओम प्रकाश द्वारा 15000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, बुलंदशहर रोड पर सामिया कॉलोनी के सामने विजय कुमार मित्तल द्वारा लगभग 12000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, मोहम्मद हाजी अय्यूब और शाहिद मंसूरी द्वारा चितौली रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, शाहनवाज द्वारा चितौली रोड पर लगभग 8000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एचपीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

वहीं किरण पाल और तेजपाल सिंह पुत्र हटटी सिंह द्वारा गांव अब्दुल्लापुर बसंतपुर फरीदपुर उर्फ गोएना हापुड़ में अवैध रूप से बनाई गई छह दुकानों को भी सील कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता पीयूष जैन, राकेश सिंह तोमर व अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here