Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में खनन माफियाओं ने प्रशासन को खुला चैलेंज दे दिया है जिन्होंने बेखौफ होकर मध्य गंग नहर को ही खोद दिया है जिस कारण नहर में 100 मीटर तक लंबा गड्ढा हो गया है। यदि यहां कोई गिरता है तो उसे बचाना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। हालांकि अधिकारी मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं लेकिन यह कार्रवाई कब होगी, यह सवाल बना हुआ है।
सिंभावली में स्थित मध्य गंग नहर पर खनन माफियाओं की नजर पड़ गई है जिन्होंने कुछ रुपयों के लालच में कानून को ठेंगा दिखाते हुए नहर को ही खोद डाला जिसकी मिट्टी वह हारोड़ा रोड पर हो रही अवैध प्लॉटिंग में डाल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग मामले में कड़ी कार्रवाई करें।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950