हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव लडपुरा में बुधवार को रजवाहे में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि लडपुरा में बुधवार की सुबह किसान खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने रजवाहे में एक शव देखा जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को रजवाहे से बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष के आसपास बताई जा रही है जिसकी शिनाख्त का प्रयास जारी है।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: