हापुड़ को मिला ब्लड बैंक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद अरुण गोविल शनिवार को हापुड़ के जिला संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। हापुड़ में ब्लड बैंक चालू होने से जनपद के लोगों को ब्लड के लिए अब इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। इससे पहले हापुड़ में केवल ब्लड स्टोरेज यूनिट संचालित थी।
सांसद अरुण गोविल व विधायक विजयपाल आढ़ती जिला अस्पताल में भर्ती रोगियों से भी मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। सांसद व विधायक ने मरीजों को फल उपहार स्वरुप भेंट किए। सासंद ने अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटों भी कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील त्यागी ने ब्लड बैंक के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली सहित अनेक भाजपाई उपस्थित थे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर