यातायात सड़क सुरक्षा में वसूले चार लाख 65 हजार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह नवम्बर 2024 का शनिवार को समापन हो गया। हापुड़ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में समापन समारोह एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ में आयोजित किया। ट्रैफिक सीओ स्तुति सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब भी वाहन चलाएं, ट्रैफिक रुल का पालन अवश्य करें।
टीएसआई ओंकार सिंह सहरावत ने समापन समारोह में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई और कहा कि ट्रैफिक रुल का पालन करने में ही सभी की भलाई है।
यातायात निरीक्षक ओमकार सिंह सहरावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने वाले 5976 वाहनोंके चालान कर चार लाख 65 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सर्वाधिक 1614 चालान बिना हेलमेट वालों के लिए गए।
सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में आर टी ओ छवि सिंह, पीटीए आशुतोष उपाध्याय, दानिश कुरैशी व विद्यालय प्रबंधक सुधीर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।