हापुड़: सोमवार से मथुरा के कलंदर बंदरों को पकड़ेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों के उत्पात को कम करने के लिए सोमवार से मथुरा के कलंदर अभियान शुरू करेंगे। अभियान के दौरान करीब एक हजार बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रविवार को टीम हापुड़ पहुंचेगी। इसके पश्चात वार्ड के अनुसार अभियान चलाया जाएगा। प्रतिबंदर पकड़ने पर साढ़े सात सौ रुपए खर्च होंगे। तकनीकी खामियों के कारण कुत्तों की नसबंदी वाले टेंडर की प्रक्रिया अटक गई है जिसकी प्रक्रिया पुन: होगी।
हापुड़ में आवारा कुत्ता और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्तों व बंदरों ने शहर वासियों की नाक में दमकर रखा है। कुछ दिन पहले सभासदों ने भी भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। वहीं नगर पालिका ने लोगों को राहत दिलाने के लिए कदम उठाया है और टेंडर छोड़कर बंदरों को पकड़वाने का अभियान शुरू किया है।बंदर को पकड़ने का कार्य सोमवार से शुरू होगा।