
हापुड़: देवलोक कॉलोनी व त्यागी नगर में गुरुवार को छह घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 6 नवंबर को 6 घंटे के लिए विद्युत संकट का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि बिजनेस प्लान के अंतर्गत पोशाक नंबर चार पर स्थापित वितरण परिवर्तकों पर टेलनेस यूनिट स्थापित करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है जिसकी वजह से संबंधित कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें देवलोक कॉलोनी, त्यागी नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 से शाम के 4:00 बजे तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























