
हापुड़: नवज्योति कॉलोनी में तारों की बैसाखी पर टिका बिजली का खंबा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां पर बिजली के खंभे एक ओर झुकते जा रहे हैं। यह खंभे हादसों को न्योता दे रहे हैं। क्षेत्र वासियों की मांग है कि बिजली के एक ओर झुके खम्भों को समय रहते दुरुस्त किया जाए वरना यह हादसे का कारण बन सकते हैं। एक ओर झुके बिजली के खम्भों से तार गुजर रहे हैं। यदि खम्मा गिरेगा तो हादसा होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में पहले ही खम्भे को दुरुस्त करने की जरूरत है।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627




























