
हापुड़ डीआईओएस की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जिला विद्यालय निरीक्षक
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ की गाड़ी को पीछे से आई बस ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि डीआईओएस डॉक्टर श्वेता पूठिया बाल-बाल बच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला सोमवार का है जब डीआईओएस की गाड़ी जैसे ही देवनंदिनी फ़लाईओवर के पास पहुंची तो पीछे से आई प्राइवेट बस ने डीआईओएस की गाड़ी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान जोरदार झटका लगा। किसी को चोट नहीं आई। डीआईओएस व उनका चालक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। इस दौरान यात्रा अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

























