हापुड़: अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर चर्चा में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को मोदीनगर रोड पर 39 हजार 500 वर्ग मीटर भूमि में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मोदीनगर रोड पर बतहिसदा क्रिश्चियन अकैडमी के पास विशाल मित्तल की 12,000, जय भगवान कश्यप, मनोज कुमार, विवेक कुमार की स्कूल के पीछे 15,000, देवेंद्र कुमार, राशिद अली व अशोक की गांव गोयना अब्दुल्लापुर वसंतपुरा में 6,500, सीएमओ कार्यालय से पहले दस्तोई रोड पर मोहम्मद राशिद की 6000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। मोदीनगर रोड पर पिछले लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का धंधा चल रहा है। ऐसे में अवैध प्लाटिंग के यह कॉलोनाइजर चर्चाओं में है। अचंभे की बात तो यह है कि भोले भाले लोगों को यह कॉलोनाइजर अवैध प्लाटिंग बेच रहे हैं जिसकी वजह से भोले वाले लोग इनके झांसी में आ रहे हैं और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को अवैध प्लॉटिंग में फंसा रहे हैं।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

