हापुड मुख्य विकास अधिकारी ततारपुर के प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर का किया औचक निरीक्षण
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय ततारपुर एवं कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर विकासखंड सिंभावली का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय ततारपुर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता परखी। प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में छात्र_छात्राओं को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके उपरांत कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर विकासखंड संभवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डॉक्टर हरित कुमार खंड विकास अधिकारी सिंभावली शिवम पांडे सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे। निरीक्षण के समय सभी अध्यापक गण उपस्थित मिले। सीडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कक्षा एवं विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर में घास फूस हो रही थी जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए। कमरे के बाहर बरामदे में टाईल टूटी एवं टोटी टूटी हुई थी जिसको ठीक करने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्यालय परिसर में 11000 की लाइन जा रही है जिसका खंबा जर्जर अवस्था में है को सही कराने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए गए कि वह तत्काल नियम अनुसार खंबे को बदलवाने सुनिश्चित करें।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
