
हापुड़: मजीदपुरा में उबड़-खाबड़ सड़क दे रही हादसों को दावत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर जीरो से लेकर गली नंबर 00 के हालात बेहद खराब है। यहां जगह-जगह सड़क एक तरफ से धंसी हुई है। ऊबर-खाबड़ सड़क की वजह से ई-रिक्षाएं हादसे का शिकार होकर पलट रही है जिससे राहगीर, ई रिक्शा में सवार लोग घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बेहद नाराजगी जाहिर की है जिनका कहना है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और सड़क को दुरुस्त करें।
भारतीय किसान यूनियन अवध के जिलाध्यक्ष अब्दुल कय्यूम ने बताया कि पिछले कई दिनों से सड़क के यही हालात बने हुए हैं। आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जो हिस्सा धंसा हुआ है उस मार्ग का इस्तेमाल कम होता है या जो वाहन प्रयोग करता है तो उसपर पलटने का खतरा मंडराता रहता है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द संबंधित विभाग इसे दुरुस्त करें। साथ ही सड़क के कारण पाइपलाइन भी दब गई है उसे भी दुरुस्त किया जाए।

























