कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए हापुड़ जनपद की सीमाओं पर पुलिस ने कड़ी चौकसी बढ़ा दी है और आपातकालीन सेवा में लगे लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है।
सूत्रों ने बताया कि जनपद हापुड़ कोरोना-19 को लेकर अत्यधिक संवेदनशील जनपदों में शामिल है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जनपद हापुड़ की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही छूट है। अन्तर्जिला आवागमन के लिए जारी किए गए पासों का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है।