हापुड़: सवारी बनकर बैठे झटमार ने ई-रिक्शा चालक से मोबाइल झपटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मोबाइल झपटमारों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौका देख कर यह मोबाइल झपटमार किसी न किसी बहाने से आपका फोन ले उड़ते हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां पिलखुवा निवासी ई-रिक्शा सवार एक सवारी को लेकर जैसे ही हापुड़ के एसएसवी के पास पहुंचा तो सवारी ने मोबाइल पर बात करने के बहाने उसने ई-रिक्शा चालक का फोन ले लिया और मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा की रेलवे रोड निवासी आकिल ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर एक सवारी को लेकर हापुड़ के लिए चला था जैसे ही वह एसएसवी के पास पहुंचा तो ई-रिक्शा में सवार सवारी ने उससे अपने भाई से बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगा। अकिल ने मोबाइल दे दिया और मौका देखकर झपटमार फरार हो गया। आकिल ने बताया कि उसका मोबाइल फोन करीब 12 हजार रुपए का था। वह ई-रिक्शा चला कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264