सम्पत्ति के लालच में बेटे ने सौतेले बाप को मार डाला पुलिस ने पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव नयागांव इनायतपुर में 10 फरवरी सोमवार को हुई 46 वर्षीय संजय की निर्मम हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व ईंट बरामद की है। आरोपी ने संजय की हत्या अपने भाई और मां के साथ मिलकर की थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया ने कि 10 फरवरी को गांव नयागांव इनायतपुर में मोहित ने अपने भाई व मां नन्ही के साथ मिलकर सम्पत्ति के बटवारे को लेकर लाठी-डंडों व ईंट से निर्दयता पूर्व हत्या कर दी। संजय ने पत्नि के निधन के बाद अपने सलज नन्ही से शादी कर ली थी। नन्ही व उसके दो बेटे मोहित व सोनित, संजय की सम्पत्ति में हिस्सा मांग रहे थे जिसकों लेकर दोनों पक्षों में हत्या के दिन विवाद हो गया। नन्ही व उसके दोनों बेटों ने मिलकर संजय की लाठी-डंडों व ईंट से निर्दयता पूर्व हत्या कर दी थी। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बुधवार को एक हत्या आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जनपद अमरोहा के थाना रहरहा के गांव जल्लोपुर के निवासी है। पुलिस नन्ही व उसके बेटे सोनित की तलाश कर रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

