हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरौठी रोड पर स्थित गिरधारी नगर की पुलिया का निर्माण एक हफ्ते पहले हुआ था लेकिन यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही लोगों का सवाल है कि जिस ठेकेदार ने इस पुलिया का निर्माण किया उसने इतनी खराब सामग्री का इस्तेमाल किया कि यह कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में कॉलोनी वासियों ने इकट्ठा होकर अपने पैसे से इस पुलिया का पुनः निर्माण कराया है। सवाल यह है कि किस अधिकारी की शह पर इस घटिया पुलिया का निर्माण हुआ। हापुड़ की जरोठी रोड पर स्थित गिरधारी नगर कॉलोनी की एक पुलिया का निर्माण हाल ही में कराया गया था। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इस पुलिया में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई जिसकी वजह से एक हफ्ते पहले बनाई गई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। खराब माल इस पुलिया में लगाया गया जिसकी वजह से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। खराब गुणवत्ता का माल लगाकर इस पुलिया का निर्माण कराया गया। ऐसे में ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसी के साथ पुलिया के निर्माण के दौरान लिए गए सैंपल की भी रिपोर्ट लोगों ने सार्वजनिक करने की मांग उठाई है।