हापुड़ के मंदिरों में हर मंगलवार को होगा हनुमान चालीसा पाठ
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड की एक बैठक में रविवार को निर्णय लिया गया कि हर मंगलवार को जनपद हापुड के मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ होगा।यह बैठक रविवार को जवाहर गंज हापुड मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विजेन्द्र गर्ग संरक्षक ने की।फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने 29दिसम्बर2024 को मेरठ की प्रदेश कार्यकारिणी में अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष एव ममता सहगल राष्ट्रीय संयोजक के वैचारिक चिंतन की जानकारी दी कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की विंग हिन्दू फ्रंट आफ भारत के गठन एवं भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के साथ सभी सनातनियों की सुरक्षा हेतु नियमित आपसी मिलन के द्वारा हर मंगलवार को जिले के मन्दिरों में हनुमान चालीसा पाठ के साथ सभी सनातनियो से आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाने वर्तमान चुनौतियों और उनके समाधान कार्य योजना से अवगत कराया। साथ ही मंदिरों में सायं 7 बजे से 10 मिनट पहले शंखनॉद किया जायेगा। सुन्दर कुमार आर्य, ओमप्रकाश एवं कटार सिंह गुर्जर,शशि गोयल, प्रवेंद्र त्यागी, जयकरण बंसल प्रदेश सह संयोजक,विजय पाल आर्य बाला रावत,विजय मित्तल, महेन्द्र कुमार, प्रदीप आर्य, बलवान शास्त्री, रामपाल जाटव लाखन सैनी, राजेश नारंग, तिलक सिंह आर्य,अमरेश त्यागी महेन्द्र त्यागी,अनिल गुप्त, धर्मवीर मुटरेजा,मंगलसैन कंसल, रविन्द्र कुमार गुप्ता बैंक वालो संयोजक,प्रवीन कुमार, वैभव आर्य,मनोज अग्रवाल, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010