एक थाली एक थैला अभियान में शामिल हुआ जीएस मेडिकल
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जीएस मेडिकल कालेज महाकुंभ में जीरो वेस्ट थीम के साथ एक थाली एक झोली के सहयोग में शामिल हो गया है। इसके लिए अस्पताल ने अपनी कवायद शुरू कर दी है।
प्रयागराज में महाकुंभ 14 जनवरी 2025 प्रथम स्नान प्रारंभ होगा। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और महाकुंभ में भाग लेने वाले संतों के सम्मान में अस्पताल के उपनिदेशक मनोज सिसोदिया ने संघ के एक थाली एक झोली पहल में भागीदारी की । संघ एवं पर्यावरण विभाग द्वारा संचालित इस पहल का उद्देश्य पवित्र महाकुंभ उत्सव के दौरान साधुओं द्वारा खाना खाने के लिए प्लास्टिक से बनी हुई थाली का उपयोग न किया जाना है। उपनिदेशक ने बताया कि नगर संघ संचालक विपिन व अन्य सहयोगियों से प्रेरणा पाकर नगर के लोग इस पहल के विस्तार में सहयोग देते हुए अन्य लोगों काे भी जागरू कर रहे है। जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने एक थाली व एक थैला देकर आना योगदान दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भी इस कार्य में अपना पूरा याेगदान दें।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

