ग्राम पंचायतों में मनाया गया हैंडवाश डे

0
106
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




हापुड़, सीमन/सू.वि.(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर हैंडवाश डे मनाया गया। इसमें पंचायती राज विभाग के साथ साथ आंगनवाड़ी ने बढ़चढ़कर भाग लिया । बच्चों को हाथ धुलवाकर उसका प्रदर्शन किया गया। सभी विभागों का मानना है कि इससे संचारी रोगों का जोखिम कम होगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी के साथ बैठक कर पहले ही रणनीति बना ली थी। इस रणनीति का असर सकारात्मक परिणाम के रूप में बुधवार को दिखा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने सीडीपीओ को हैंडवाश की मोनेटरिंग के लिए लगा रखा था। सभी की मॉनेटिंरग का नतीजा यह रहा कि अधिकतर आंगनवाड़ी सेन्टरों पर हैंडवाश डे बड़े ही उल्लास के साथ मना। प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूलों में भी हैंडवाश डे मना। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों , आंगनवाड़ी सेन्टरों व प्राथमिक व अपर प्राथिमिक स्कूलों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस मनाया गया। इसमे चर्चा की गई कि कोंन कोंन से खतरे प्रभावित कर सकते हैं और कैसे उनसे बचाव किया जा सकता है।