ऑटो व कार की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल

0
421








ऑटो व कार की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड़ पर हाईवे-9 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गाड़ी और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान 6 वर्षीय बालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।

गांव हृदयपुर निवासी ऑटो चालक जाकिर शनिवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने ही गांव के एक परिवार को लेकर मेरठ दवाई लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ रोड पर स्थित हाईवे 9 पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो ऑटो की एक कार से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चालक जाकिर समेत ऑटो में सवार भागवती, छह वर्षीय शिवा, धर्मेंद्र, हरिकिशन, राहुल घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार जारी है।

इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here