हाफिजपुर: पथराव के दौरान दो बच्चे समेत तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडौदा सिहानी में गुरुवार की शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, पथराव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गांव में पुलिस बल तैनात है।
आपको बता दें कि एक मकान की पैमाइश को लेकर धौलाना तहसील में बडौदा सिहानी के रहने वाले दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। जब दोनों पक्ष गुरुवार की शाम अपने-अपने घर पहुंचे तो मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए।