गुर्जर नेताओं को किया हाऊस अरेस्ट
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के घोड़ा फार्म हाउस में गुरुवार को होने वाली गुर्जर महापंचायत में जाने से रोकने के लिए राजेंद्र गुर्जर, रवि भाटी, व कपिल हूण को हापुड के जवाहर गंज मैडिकल मार्केट में पुलिस ने उनके आवास पर पहुँचकर हाउस अरेस्ट कर लिया।गुर्जर नेता राजेंद्र गुर्जर ने हाऊस अरेस्ट का विरोध करते हुए कहा कि शान्ति पूर्वक रूप से मीटिंग करने को रोकना सही नहीं है और आजादी पर हमला है। पुलिस ने गुर्जर नेताओ की एक नहीं सूनी ओर उन्हें घोड़ा फार्म हाउस में नहीं जाने दिया गया।
बता दे कि संयुक्त गुर्जर स्वाभिमान मोर्चा ने 14 सितम्बर को गढ़मुक्तेश्वर के घोडा फार्म गुर्जर महापंचायत आयोजित करने का ऐलान कर रखा था परन्तु प्रशासन ने महापंचायत करने की अनुमति नही दी।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093