Photo: Library
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले सर्राफ को बुलंदशहर जनपद की गुलावठी पुलिस ने उठा लिया। आरोप है कि सर्राफ ने चोरी के आभूषण खरीदे हैं जिसकी जांच के लिए सर्राफ को उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बुलंदशहर के थाना गुलावठी की पुलिस हापुड़ पहुंची। गुलावठी की थाना प्रभारी सुनीता वर्मा पुलिस बल के साथ हापुड़ पहुंची जहां उन्होंने हापुड़ के मोहल्ला खारी कुआं में दबिश देकर एक सराफ को उठा लिया। बताया जा रहा है कि सर्राफ की मेरठ रोड आवास विकास में दुकान भी है। सर्राफ पर चोरी की सात चैन खरीदने का आरोप है। पूछताछ के लिए गुलावठी पुलिस सर्राफ को अपने साथ ले गई।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
