आग लगने से राख हुई जेटी बेरीकेडिंग, जिम्मेदारी कौन?

0
232







Photo: Library

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सिंचाई विभाग द्वारा करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से जेटी बेरीकेडिंग लगवाई गई जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। ऐसे में बैरिकेडिंग का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान श्रद्धालुओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

तीर्थ नगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाते हैं। गहरे जल में जाने के दौरान कई श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो जाती थी। सिंचाई विभाग ने नवंबर के महीने में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से गंगा किनारे जेटी बैरिकेडिंग कराई थी। जेटी बैरिकेडिंग में रविवार की तड़के अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे आसपास क्षेत्र में डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया लेकिन तब तक 100 से अधिक बॉक्स आग की चपेट में आकर जलकर राख हो चुके थे। कुछ लोगों का कहना है कि बैरिकेडिंग का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में प्रजवलित किए जाने वाले दीपक के कारण भी आग लगने का कारण माना जा रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ढाई करोड़ से लगाई गई इस बेरीकेडिंग में लगी आग का जिम्मेदार कौन है?

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here