गांव चितौली में बनेगा जीएसटी कार्यालय, 7.38 करोड़ होंगे खर्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव चितौली में 7.38 करोड़ रुपए की लागत से जीएसटी कार्यालय बनेगा। करीब पांच बीघा भूमि में राज्य कर विभाग के कार्यालय का निर्माण होगा। मई में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य कर निर्माण निगम लिमिटेड एक साल के अंदर इसका काम पूरा करेगा।
पिछले कई वर्षों से रेवती कुंज में एक किराए के भवन में राज्य कर विभाग का कार्यालय चल रहा है। वहां कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां तक की भवन की जर्जर हालत है। ऐसे में काफी ज्यादा परेशानी होती है। अब जल्द ही चितौली में जीएसटी कार्यालय बनाया जाएगा।
20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर

