बंगला के निर्माण में जीएसटी की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्डन में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन एक बंगले को 24 सितम्बर 2024 को सील किया था। यह बंगला प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना ही बनाया जा रहा था।
प्राधिकरण के अनुसार यह बंगला मौहम्मद असलम का है, जो 380 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है और तीन मंजिला है।
सूत्र बताते है कि प्राधिकरण द्वारा मीडिया को दी गई बंगले की फोटो को प्रदेश के राजस्व विभाग ने गम्भीरता से लिया है। भवन निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री पर कितना जीएसटी अदा किया गया है। भवन निर्माण पर करीब दो करोड़ से अधिक अभी तक खर्च होने का अनुमान है। भवन मालिक के आय स्त्रोत भी खंगालने जा सकते है।