मजदूर का खोया बैग व पैसे जीआरपी ने ढूंढकर लौटाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जीआरपी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री का खोया हुआ बैग और पैसे लौटा दिए। खोया हुआ सामान पाकर यात्री की खुशी का ठिकाना ना रहा जिसने जीआरपी का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर निवासी राकेश आला हजरत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे जिनके सामान हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास गिर गया। राकेश मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है जिसने मजदूरी कर हाल ही में 13,800 रुपए कमाए थे। यह सारे रुपए और बैक हापुड़ रेलवे स्टेशन के समीप गिर गया जिसके बाद जीआरपी हापुड़ प्रभारी सचिन मलिक, हेड कांस्टेबल हरेंद्र व अलीन ने बैग बरामद कर लिया और यात्री से संपर्क कर उसे खोया हुआ बैग व पैसे लौटाए।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695


