- मोबाइल से वाहन करें लॉक-अनलॉक
- मोबाइल पर देखें वाहन की लाइव लोकेशन
- नवरात्रि ऑफर में पाए भारी छूट
इन दिनों वाहन चोरी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक की दिन दहाड़े भी वाहन चोरी होने लगे हैं। हर किसी को बाइक, स्कूटर, गाड़ी, ट्रक, टैम्पू के चोरी होने का डर सताता रहता है। लेकिन अब आप GPS की तकनीक के माध्यम से इस डर को कम कर सकते हैं। TRACKCOP 8979003261, 8126293996 आपके लिए लाए हैं नवरात्रि पर विशेष ऑफर. इस ऑफर में भारी छूट के साथ अपने वाहन में जीपीएस लगवाएं और कहीं से कभी भी अपने वाहन की लाइव लोकेशन देखें। जीपीएस लगवाने के फायदे:
- वाहन स्टार्ट होते ही मोबाइल पर अलर्ट
- कहीं से भी देखें वाहन की लाइव लोकेशन
- फोन से वाहन को करें लॉक और अनलॉक
- नवरात्रि ऑफर के चलते पाएं भारी छूट
अगर आप अपनी बाइक, स्कूटर, कार में जीपीएस लगवाते हैं तो आप कहीं से और कभी भी यह जान सकते हैं कि आपका वाहन कहां खड़ा है? जैसे ही आप आपका वाहन स्टार्ट होगा आपके फोन पर तुरंत अलर्ट आजाएगा। यहीं नहीं आप अपने वाहन को अब अपने मोबाइल से लॉक तथा अनलॉक कर सकते हैं। अगर आप अपने वाहन में जीपीएस लगवाना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें TRACKCOP 8979003261, 8126293996 पर और घर बैठे कार, बाइक में जीपीएस लगवाएं।