CCTV लगवाने की सोच रहे हैं तो TRACKCOP दे रहे हैं FREE Visit का मौका

0
1160
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश व देश में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चोर अब ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की घटनाओं को देखते हुए उसपर अंकुश लगाने के लिए तकनीक का खास इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्हीं में से एक है सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगवाने के लिए संपर्क करें: 8979003261, 8126293996

24 घंटे बिना रुके पहरेदारी:

सीसीटीवी कैमरे की मदद से आप 24 घंटे अपनी दुकान को, अपने घर को कभी भी अपने मोबाइल की स्क्रिन पर देख सकते हैं। आप कहीं भी हों लेकिन आपका पहरेदान सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे बिना थके और बिना रुके पहरोदारी करेगा।

क्वॉलिटी का रखें ध्यान:

अक्सर लोग स्कूल, घर, दुकान, गौदाम में सीसीटीवी कैमरा तो लगवा लेते हैं लेकिन उनकी क्वॉलिटी बेहद खराब होती है जिसमें कुछ नज़र ही नहीं आता। ऐसे में कैमरे को होना और न होना एक ही बात है। इसीलिए अगर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सोच रहे हैं तो अच्छी क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान रखें।

अभी FREE में कराएं विजिट:

अगर आप सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सोच रहे हैं तो आप TRACK COP से संपर्क कर सकते हैं और जहां लगवाने की सोच रहे हैं उन्हें साइट भी दिखा सकते हैं जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आपको बता दें कि TRACK COP हापुड़ की सबसे पुरानी व विश्वसनीय फर्मों में से एक है। संपर्क के लिए कॉल करें: 8979003261, 8126293996

TRACK COP के पास है कई वर्षों का अनुभव:

TRACK COP एक ऐसी संस्था है जिसके पास सीसीटीवी कैमरे लगाने का अच्छा खासा अनुभव है। TRACK COP द्वारा लगाए गए कैमरे कई स्कूलों, फैक्ट्रियों, घरों, दुकानों, गौदामों और अस्पतालों में हर गतिविधि पर नज़र रख रहे हैं। आप भी अपने यहां सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं: 8979003261, 8126293996.