नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को छात्राओं व महिलाओं तक पहुंचाया
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ के मैन चौराहे पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से डायल 112 की जानकारी दी गई।
सिर्फ अपने लिए नहीं, दूसरों की मदद के लिए भी यूपी-112 मिलाएं। नाट्य, टोलियां, लोकगीतों के माध्यम से नागरिकों को पुलिस जागरूक कर रही है। इस दौरान छात्राओं को बताया कि सर्फ पुलिस सहायता ही नहीं, फायर, एम्बुलेंस, प्राकृतिक आपदा आदि में आपात स्थिति में सहायता मिलती है। पुलिस ने अपील की कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर सजग नागरिक का फ़र्ज़ निभाएं। 112 मिलाए कॉल करने वाले की पूरी जानकारी गोयनीय रखी जाती है। छात्राओं साथ-साथ महिलाओं को भी जागरूक किया गया जिन्होंने बढ़-चढ़कर बातों को सुना और समझा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214