एचपीडीए की शह पर अवैध निर्माण जोरों पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अवैध निर्माण जोरों पर है औऱ प्राधिकरण इस अवैध निर्माण को रोक पाने में निष्फल साबित हो रहा है। मजे की बात तो यह है कि प्राधिकरण के रिकार्ड में सैकड़ों अवैध कालोनी दर्ज है और इन कालोनियों में ही सबसे अधिक निर्माण हो रहा है। कई-कई मंजिले भवन बन कर तैयार हो गए है।

मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों पर प्राधिकरण के इंजीनियर अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे है। आवासीय भवनों को व्यवसायिक भवनों में बदला जा रहा है। भूतल का नक्शा प्राधिकरण में स्वीकृत होने के लिए दिया जाता है और फिर उसके ऊपर प्रथम, दित्तीय तथा तृतीय तक अवैध रुप से खड़े किए जा रहे है इन भवनों की खास बात यह है, प्रथम तल पर छज्जा 3-4 फुट आगे निकाला जाता है और फिर दित्तीय मंजिल 5-6 फुट निकाल लिया जाता है, यानि कि प्राधिकरण के इंजीनियरों की शह पर जमीन पर अतिक्रमण के साथ-साथ हवा में भी अतिक्रमण हो रहा है। ऐसा लगता है कि प्राधिकरण के इंजीनियर पैसा खा कर भूतल व हवा में अतिक्रमण करा रहे है। अवैध निर्माण को रोका जाना जरुरी है वरना पैदल भी निकलना दूभर हो जाएगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

