हापुड़ कलैक्ट्रेट पर आशाओं का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फ्री में काम नहीं करेंगे, नारे को बुंलद करते हुए शुक्रवार को आशा वर्कर ने हापुड़ कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आशा काम के बदले वेतन की मांग कर रही थी।
आशा संगिनी कर्मचारी संगठन हापुड़ के तत्वावधान में सैकड़ो आशाएं शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पर एक जुलूस के रुप में पहुंची। वे हाथों में बैनर लिए थे और फ्री में काम नहीं करेंगे का नारा लगा रही थी। उन्होंने कलैक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया।
संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज तोमर, सरिता उपाध्याय, अर्चना शर्मा आदि ने बताया कि आशाओं की स्थिति मजदूर से भी बदत्तर है। उन्हें सौ रुपए रोज का भुगतान दिया जाता है और वह भी समय पर नहीं। आशाएं दिनरात 18 मदों में कार्य करती है, उन्हे कोई अवकाश नहीं दिया जाता। उनकी मांगे है कि काम के अनुसार समय पर वेतन दिया जाए। आशाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए और उनके मादेय को फिक्स किया जाए आदि।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
