नेक कार्यः मासूम को पुलिस ने परिवार से मिलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक 6 वर्षीय मासूम बालक को उसके परिवारजनों से मिलाकर एक नेक कार्य किया है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस गांव लोधीपुर क्षेत्र में गश्त पर थी कि पुलिस को एक 6 वर्षीय बच्चा रोते-बिलखते हुए मिला। बच्चा पुलिस को अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। यह बालक घर से ही रास्ता भटक कर घूम रहा था। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अथक प्रयास के बाद बच्चे के परिवार को खोज निकाला और मासूम बच्चे को परिवारजनों को सौंप दिया। परिवार में पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622