गोंदी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र हो रहा बीमार
हापुड़, सीमन/ पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव गोंदी में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। हालात यह है कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र धीरे-धीरे खंडहर का रूप लेता जा रहा है जिसकी वजह से यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यहां पर पिछले कई दिनों से साफ-सफाई नहीं हुई है। परिसर में लगा हैंडपंप भी खराब अवस्था में पड़ा है। स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि यहां चिकित्सक कम ही आते हैं और अपनी मनमर्जी के अनुसार बैठते हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र के यह हालत देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यहां की सफाई भी पिछले कई महीनों से नहीं हुई है। यहां लगा हैंडपंप भी खराब हालत में है जिसकी वजह से पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
