जिले में पशु बीमा लक्ष्य 3900
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के गांव दत्तियाना में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कैम्प कार्यालय पर पशु अधिकारी डॉक्टर ओपी मिश्रा C.V.O व डॉ० रत्नेश आयुष रघुवंशी, गजेंद्र सिंह, अचल यादव का कैंप कराया किसान मजदूर हित में योजनाओं की जानकारी ली उन्होंने बताया हापुड़ जिले में पशुओं के बीमा का लक्ष्य 3900 है, और 75000 तक के पशु की कीमत का बीमा 448 रूपये एक साल के लिए है, जिसमें 3000 सामान्य व ओबीसी तथा 900 एससी समाज पशुपालकों के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत किए जाएं। इसमें जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने कहा कि पशु सेंट्रो पर पशु दवाइयों की लिस्ट लगाई जाये, और कौन सी दवाई किस रोग में काम आती है वह भी लिखा जाए, देहात में पुराने पशु केंद्रों का जीर्णोधार कराया जाए, पशुओं के बांझपन को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाए, देहात में समय से पहले टीकाकरण कराया जाए। उपस्थित किसान विजय हूण, अनिल हूण, क्रिष्ण हूण, कपिल, गौरव हूण आदि।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
