Wednesday, October 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़28 फैक्ट्रियों के जनरेटर सील

28 फैक्ट्रियों के जनरेटर सील







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदूषण विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ में एमजी रोड, धौलाना के खेड़ा और हापुड़ में कार्रवाई करते हुए हवा को प्रदूषित कर रहे 28 फैक्ट्री के जनरेटरों को सील किया है। सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण विपुल ने बताया कि लकड़ी, कोयला, डीजल ईंधन का इस्तेमाल कर फैक्ट्री का संचालन नहीं किया जा सकता। इनके इस्तेमाल से प्रदूषण फैलता है। पीएनजी के अलावा बायोमास और एचएफ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। प्रदूषण फैलाने के मामले में ड्यूल फ्यूल किट ना लगाने पर 28 जनरेटर के कनेक्शन के काटने के साथ ही उन्हें सील किया गया है।
उच्चतम न्यायालय के संरक्षण में गठित एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन ने कोयला, लकड़ी आदि को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की आदेश दिए थे। इसके बाद जिले में उद्यमियों को भी अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था कि वह इन ईंधन का प्रयोग उद्योगों के संचालन के लिए ना करें। जनपद में पीएनजी पाइपलाइन ना होने के कारण उद्यमियों ने समय बढ़ाने की मांग की थी। वही जनरेटर का इस्तेमाल करने पर प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई की है और 28 जनरेटरों को सील कर दिया है।

हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!