धर्मार्थ चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब को किया सील

0
106







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुआ में स्थित लाल गंगा सहाय धर्मार्थ चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। अस्पताल के पंजीकरण का 2021 के बाद नवीनीकरण नहीं हुआ है। अस्पताल में संचालित पैथोलॉजी लैब में भी पैथोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन का रिकॉर्ड नहीं मिला जिसके चलते पैथोलॉजी लैब को सील किया गया है। पिलखुवा और गढ़ के चार चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है। एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने धर्मार्थ चिकित्सालय का निरीक्षण किया तो यह कमियां पाई जिसके चलते उन्होंने पैथोलॉजी लैब को सील किया है।

हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586