गढ़: नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में रिफ्यूजी कॉलोनी का नाम भारद्वाज कॉलोनी रखने का प्रस्ताव रद्द

0
29








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित हुई जिसमें छह करोड़ रुपए के विकास कार्य के प्रस्ताव रखे गए। बैठक में विधायक हरेंद्र तेवतिया, चेयरमैन राकेश बजरंगी, ईओ, सभासद आदि मौजूद रहे। बैठक में विरोध और हंगामा भी हुआ। बैठक शुरू होते ही सभासद अरुण गौड़, विनय सागर, प्रदीप निषाद आदि ने आय-व्यय का ब्योरा लिखित रूप में देने की मांग की।

सभासदों ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है जबकि पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सभी सभासद बराबर है और सभी के क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। बैठक में कई मोहल्लों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया जिसे रद्द कर दिया गया। जैसे रिफ्यूजी कॉलोनी का नाम भारद्वाज कॉलोनी, जमीनदारान हनूद का नाम जैन गुरु सुदर्शन और मोहल्ला नाजिम कॉलोनी का नाम अग्रसेन करने का सुझाव दिया गया। सभासदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नाम बदलने से स्थानीय लोगों को दस्तावेजों बदलाव करना पड़ेगा जिससे उन्हें परेशानी होगी। फिलहाल इस प्रस्ताव को रद्द किया गया। बैठक में कई प्रस्ताव पास भी हुए।

यह प्रस्ताव हुए पासः बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए, जिनमें नगर में एक हजार नई स्ट्रीट लाइट, 200 पोल का फिक्सिंग कार्य, नक्का कुंआ रोड पर गंगा द्वार का निर्माण, नालों की सफाई, शहीद पार्क एवं आंबेडकर पार्क के सामने यूरिनल बनाने और तीर्थ नगरी में सफाई के लिए 50 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति शामिल है।

बढ़ेगा पार्किंग का रेटः इस दौरान कुछ लोगों ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पार्किंग में नियम से ज्यादा धन लेने का आरोप लगाया। इस पर ईओं ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष पार्किंग का ठेका दस प्रतिशत अधिक दाम पर छोड़ा गया, लेकिन उस हिसाब से पिछले काफी समय से पार्किंग दर नहीं बढ़ाई गई। इसके लिए भी अगली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here