हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। इस दुर्घटना में एक साथी की पहले ही मौत हो चुकी है।
ज्ञात हो कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिलवाई निवासी देवकरण अपने साथी गौरव के साथ किसी काम से हापुड़ आया था। घर लौटते समय सिंभावली थाना क्षेत्र की रेलवे रोड पर स्थित पिंक बूथ के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों घायल हो गए थे जिनमें से 40 वर्षीय देवकरण की मौत हो चुकी है जबकि गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया जिसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
